बासी रोटी खाने से भी मिलते हैं ये लाभ


By Sahil26, Aug 2023 05:11 PMnaidunia.com

बासी खाना

वैसे तो बासी खाना न खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। खासतौर पर फ्रिज में रखे बासी खाने को खाना सही नहीं माना जाता है।

बासी रोटियां

आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन बासी रोटियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। आइए जान लेते हैं कि इन्हें खाने से शरीर को क्या-क्या लाभ मिलते हैं।

विटामिन और न्यूट्रिएंट

गेहूं के आटे से बनी रोटी में विटामिन और न्यूट्रिएंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

शुगर और बीपी रहेगा कंट्रोल

बासी रोटी खाने से शुगर और बीपी कंट्रोल रखने में भी मदद मिलती है। यदि दूध के साथ बासी रोटी खाया जाता है तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

पाचन तंत्र होगा बेहतर

बासी रोटी में काफी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। अगर आपको डाइजेशन से जुड़ी कोई परेशानी है तो दूध के साथ बासी रोटी खाएं।

एसिडिटी में राहत

मसालेदार खाना खाने से अक्सर एसिडिटी की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आप सुबह दूध के साथ बासी रोटी खा सकते हैं।

वजन बनाए रखने में मदद

बासी रोटी में कैलोरी और फैट कम मात्रा में पाया जाता है। हालांकि, फाइबर, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे आपका वजन नियंत्रित रहता है।

तापमान रहेगा नियंत्रित

ठंडे दूध में बासी रोटी डालकर खाने से आपको शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में भी मदद मिलती है। विशेषकर गर्मियों के दौरान इसे खाने से ज्यादा फायदा मिलता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

महिलाएं खाएं ये सुपरफूड्स, रहेंगी फिट