अक्सर लोगों के कई नंबर लकी होते हैं, जिसकी वजह से उनके जीवन में कई काम भी बनते हैं। आइए जानते हैं कि 13 नंबर इतना खौफनाक क्यों है-
13 नंबर को डरावने अंक के रूप में देखा जाता है और इस अंक से लोग काफी डरते हैं। इस नंबर को लोग अनलकी समझते हैं।
13 नंबर को लोग नकारात्मक शक्तियों से जोड़ते हैं, जिसका भय ओर भी भयानक हो जाता है।
13 नंबर को 13 अशुभ माना जाता है, क्योंकि किसी होटल में या मंजिलों में 13 नंबर नहीं होता है।
कई संस्कृतियों में 13 नंबर को बुरा माना जाता है और इसे किसी बुरी किसमत या दुर्घटनाओं से जोड़ा जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई इंसान होटल में जाकर 13 नंबर का कमरा बुक करता है, तो उसका काम बिगड़ सकता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन कारणों से 13 नंबर इतना खौफनाक है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM