TMKOC शो से क्यों पॉपुलर हुआ जेठालाल का कैरेक्टर?


By Prakhar Pandey25, Feb 2024 03:00 PMnaidunia.com

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो टीवी इतिहास के सबसे लंबे रनिंग शोज में गिना जाता है। इस शो का लगभग हर किरदार लोगों के दिलों से जुड़ा हुआ है। आइए जानते है जेठालाल के किरदार के फेमस होने की वजह?

जेठालाल का किरदार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार हर किसी का फेवरेट है। जुलाई 2008 में शुरू हुए इस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले कलाकार का असली नाम दिलीप जोशी है।

कंसिस्टेंसी

2008 से लेकर 2024 तक लगभग 16 साल तक जेठालाल का किरदार ही एक ऐसा किरदार है जो हमेशा देखने को मिलता है। ऑन स्क्रीन कंसिस्टेंसी भी इस किरदार के पॉपुलैरिटी की वजह है।

फैमिली वैल्यूज

जेठालाल का किरदार इस शो में फैमिली वैल्यूज के प्रति काफी समर्पित होता है। अपने पिता के सम्मान और दोस्तों की मदद के जरिए जेठालाल का किरदार एक मजबूत पारिवारिक मूल्यों को दर्शाता है।

जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग अगर किसी की है तो वह जेठालाल की है। हर परिस्थिति में जेठालाल का ह्यूमर लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देता है।

अन्य किरदारों के साथ केमिस्ट्री

जेठालाल के किरदार की शो में नजर आने वाले सभी किरदारों के साथ लाजवाब केमिस्ट्री दिखती है। दुकान में अपने हेल्पर्स, सोसायटी के दोस्तों और घरवालों के साथ जेठालाल काफी अच्छी केमिस्ट्री निभाते है।

शानदार एक्टिंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का इतने लंबे समय तक चलने के पीछे सैकड़ों लोगों की टीम तो है ही। लेकिन जेठालाल के किरदार में एक्टिंग करने वाले दिलीप जोशी ने भी अपना शत प्रतिशत दिया है।

शो के प्रति लायल्टी

16 साल एक लंबा समय होता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी सारे उतार चढ़ाव आते है। ऐसे में एक शो के प्रति इतने लंबे समय तक लॉयल रहना काफी बड़ी चीज होती है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी अगर यह खबर आपको पसंद आई है तो ऐसी एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रश्मि देसाई की व्हाइट लुक करें ट्राई