पौष माह की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है और इस दिन दीपक जलाने का विशेष महत्व है। आइए जानते हैं कि पौष पुत्रदा एकादशी पर पंचमुखी दीया क्यों जलाना चाहिए-
पौष पुत्रदा एकादशी पर पंचमुखी दीया जलाने से घर में सुख-शांति का वास होता है और समृद्धि भी बनी रहती है।
पंचमुखी दीपक दिशाओं से जुड़ा होता है, जिनमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर,उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व दिशा प्रमुख मानी जाती है।
पंचमुखी दीपक जलाने से दिशाओं से जुड़े शुभ प्रभाव इंसान को मिलता है और इससे घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।
इसके अलावा, इस दिन पंचमुखी दीपक जलाने से भगवान विषणु और माता लक्षमी की कृपा प्रापित होती है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन पंचमुखी दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पंचमुखी दीपक जलाने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुधरने लगता है। साथ ही, इससे व्यक्ति का तनाव भी कम होने लगता है।
इन कारणों से पौष पुत्रदा एकादशी पर पंचमुखी दीया जलाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM