दीपावली पर शाम के बाद सूने स्‍थान पर क्‍यों नहीं जाना चाहिए


By Navodit Saktawat2022-10-17, 16:24 ISTnaidunia.com

एकांत जगह से बचें

दिवाली के दिन शाम को 5 बजे के बाद किसी सुनसान स्थान न जाएँ, यदि संभव हो सके तो दिवाली पर्व पर पूरे दिन ही ऐसे स्थान पर जाने से बचना चाहिए जहाँ कोई न जाता हो।

चौराहे को पार ना करें

दिवाली पर्व के दिन शाम 5 बजे के बाद किसी चौराहे को पार न करें। यदि बहुत ही जरुरी है तो सामने देखते हुए चौराहे को पार करें, ध्यान दे आपके पैर से किसी वस्तु आदि का स्पर्श नहीं होना चाहिए।

गर्भवती महिलाएं ध्‍यान रखें

छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस दिन विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। यदि आप दिवाली के शुभ पर्व को सुरक्षित और आनंदपूर्ण बनाना चाहते हैं तो सुरक्षित उपाय आजमाएं।

अनजान व्यक्ति मिठाई ना लें

दीपावली पर किसी अनजान व्यक्ति से कोई मिठाई आदि भूलकर भी न लें। मीठा खाकर इस दिन शाम को घर से बाहर न निकलें। पूजन आदि के बाद तो भूलकर भी किसी चौराहे को पार नहीं करना चाहिए।

बुरी शक्ति के प्रभाव से बचें

ये बड़े ही आसान से उपाय आपको बुरी शक्ति के प्रभाव में आने बचा सकते हैं। दिवाली पर्व के दिन ध्यान पूर्वक इन नियमों का पालन करना चाहिए। आपकी दिवाली बड़ी ही शुभ और मंगलकारी हो ऐसी हम आपके लिए कामना करते है

Mangal Gochar: मंगल का मिथुन में प्रवेश इन राशियों को कर देगा मालामाल