दहलीज पर जूते-चप्पल उतारने से क्या होता है?


By Ayushi Singh21, Jan 2025 11:24 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में घर के मुख्य द्वार का विशेष महत्व है और इसे हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि दहलीज पर जूते-चप्पल उतारने से क्या होता है-

उत्पन्न होता है वास्तुदोष

दहलीज पर जूते-चप्पल उतारने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है और इससे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

माता लक्ष्मी होती है नाराज

घर की दहलीज पर जूते-चप्पल उतारने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

धन हानि का सामना

वास्तु के अनुसार दहलीज पर जूते-चप्पल उतारने से परिवार के लोगों को धन हानि होने लगती है और इससे पैसों की तंगी बढ़ती है।

दर्शाता है अपवित्रता

घर के मुख्य द्वार का विशेष महत्व है और इस जगह पर जूते-चप्पल उतारने से यह अपवित्रता को दर्शाता है। इससे संकट का सामना भी करना पड़ता है।

राहु का दुष्प्रभाव

घर के मुख्य द्वार राहु का वास माना गया है। अगर दहलीज पर जूते-चप्पल उतारते हैं तो इससे राहु का दुष्प्रभाव बढ़ता है।

बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

घर के दहलीज पर जूते-चप्पल उतारने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है और सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।

इन कारणों से दहलीज पर जूते-चप्पल नहीं उतारना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

यात्रा से पहले दही और गुड़ क्यों खाना चाहिए?