पारिजात का फूल क्यों नहीं तोड़ना चाहिए?


By Ayushi Singh04, Jan 2025 02:50 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कई फूल देवी-देवता को पसंद होते हैं, उन्हें अर्पित करने से सारी समस्या दूर होती है। आइए जानते हैं कि पारिजात का फूल क्यों नहीं तोड़ना चाहिए-

भगवान को अर्पित करें

पारिजात के फूल को जमीन पर गिरा होने पर साफ पानी से धोकर भगवान को अर्पित किया जा सकता है।

रात की रानी

पारिजात के फूल को हरसिंगार या रात की रानी के नाम से जाता है और यह फूल भगवान शिव को काफी प्रिय है।

रात में हैं खिलते

पारिजात के फूल रात के समय खिलते हैं और सुबह जमीन पर गिरे रहते हैं। इसलिए जमीन पर गिरे हुए फूलों का प्रयोग करना चाहिए।

पू्र्ण होती है मनोकामना

ऐसा कहा जाता है कि इस फूल को भगवान शिव को चढ़ाने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है और कृपा भी प्राप्त होती है।

होता है धन लाभ

पारिजात के फूल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।  

इन कारणों से पारिजात का फूल नहीं तोड़ना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दीपक में लौंग और इलायची डालकर जलाने से क्या होता है?