बाथरूम में टूटा शीशा बना सकता है कंगाल


By Ayushi Singh28, Feb 2025 04:20 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में घर में टूटी चीजें रखने के कई नियम बताए गए है, जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि बाथरूम में टूटा शीशा बना सकता है कंगाल-

नकारात्मक ऊर्जा का संचार

वास्तु के अनुसार, बाथरुम में टूटा शीशा होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।

माना जाता है अशुभ

बाथरूम में टूटा शीशा होना अशुभ माना जाता है, बल्कि घर के किसी भी कोने में टूटा शीशा होना गलत ही माना जाता है।

अशांति का माहौल

बाथरूम में टूटा शीशा होने से घर-परिवार में अशांति का माहौल बना रहता है और इससे पारिवारिक क्लेश भी बढ़ते हैं।

होती है हानि

बाथरूम में टूटा शीशा होने से जीवन में हानि का सामना करना पड़ता है और इससे परिवार में कलह भी बढ़ने लगते हैं।

आती है दरिद्रता

कहा जाता है कि बाथरुम में टूटा शीशा होने से जीवन में दरिद्रता बढ़ने लगती है और इससे आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है।

तुरंत बदल दें

वास्तु के अनुसार, घर में कभी-भी टूटा हुआ शीशा है तो उसे तुरंत बदल लेना चाहिए, जिससे जीवन में समस्या न आएं।

बाथरूम में टूटा शीशा कंगाल बना सकता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

आक का पौधा खुद से उगना किन बातों का संकेत है?