छोटे बच्चों को काला टीका क्यों लगाया जाता है?


By Ram Janam Chauhan03, Dec 2024 05:49 PMnaidunia.com

आपने कई बार देखा होगा लोग अपने बच्चे को काला टीका लगाते हैं, जिससे की बच्चे को सुरक्षित रखा जा सकें। आइए जानते हैं आखिर क्यों बच्चों को काला टीका लगाया जाता है।

बुरी नजर से बचाएं

काला टीका लगाने से बच्चे को नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर से बचाने में मदद मिलती है। इसलिए,कई लोग बच्चों को काला टीका लगाते हैं।

स्नेह का प्रतीक

मां अपने बच्चे को स्नेह से काला टीका लगाती है, जो बच्चे के लिए सुरक्षा और चिंता की भावाना को दर्शाती है।

दोष से बचाने के लिए

काले टीके को अशुद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिससे की देखने वाले का ध्यान बच्चे पर नहीं काले टीके पर जाए।

आत्मविश्वास बढ़ाएं

लोगों का मानना है कि काला टीका लगाने से बच्चे के भीतर आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ती है।

धार्मिक महत्व

हिन्दू धर्म में बच्चों को काला टीका लगाया जाता है, ताकि किसी भी नकारात्मक शक्तियों से बचाया जा सकें।

कहां लगाएं काला टीका?

छोटे बच्चों को काला टीका माथे, पैर या गाल पर लगाया जाता है, ताकि यह आसानी से लोगों को दिखाई दे।

छोटे बच्चों को काला टीका लगाने से बुरी शक्तियों से बचाया जा सकता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

इन 2 पौधों को भूलकर भी न करें दान, हो जाएंगे कंगाल