टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है और 29 जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित होगा।
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद कोई भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार उसका सूखा खत्म करने का अच्छा मौका है।
अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले किंग कोहली को बड़ा हथियार माना जा रहा है और इसकी पूरी उम्मीद है कि विराट का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा।
ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर विराट कोहली का टीम में रहना क्यों फायदेमंद है? आइए उसपर एक नजर डालते हैं।
35 साल की उम्र में भी विराट कोहली की फिटनेस काफी उच्च स्तर का है। वो अपनी फिटनेस के मामले में 20 साल के युवाओं को भी मात दे देते हैं।
35 साल की उम्र में भी विराट कोहली की फिटनेस काफी उच्च स्तर का है। वो अपनी फिटनेस के मामले में 20 साल के युवाओं को भी मात दे देते हैं।
कोहली ने कुल 115 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 52 की औसत से 2905 रन बनाए हैं और 3000 रन से मात्र 1 शतक दूर हैं। वो उन्हें इस फॉर्मेट में महान बनाती है।
किंग कोहली का स्ट्राइक रेट भी टी 20 के हिसाब से लाजवाब है। बता दें कि विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 140 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
कोहली का बल्ला टी20 विश्व कप में आग उगलता है। उन्होंने 27 टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में 131 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाकर टॉप पर हैं।