Chandrayaan 3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग ने पूरी दुनिया में भारत की ताकत का डंका बजा चुका है। देशभर में इस समय खुशियां छाई हुई है।
चंद्रमा पर कदम रखने के बाद भारत का बच्चा-बच्चा 'जय हिंद' का नारा लगाने में लगा है। हम आपको चांद से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
हम सभी बचपन से ही चांद को 'चंदा मामा' कहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इसके ऊपर गौर किया है क्यों कहते हैं।
बता दें कि चांद को मामा कहने का जो राज है वह पौराणिक कथाओं से ही जुड़ा हुआ है। इसके कई सारे महत्व होते हैं।
ऐसा बताया जाता है कि जब समुद्र मंथन चल रहा था, उस वक्त सागर के अंदर से कई सारे तत्व मिले उसमें से एक चांद भी था।
समुद्र के अंदर से जो भी तत्व बाहर निकल रहे थे वह सभी धन की देवी माता लक्ष्मी के भाई या बहन कहला रहे थे। चांद ऐसे में मां लक्ष्मी के भाई हुए ।
सनातन धर्म के मान्यताओं के मुताबिक जब हम देवी लक्ष्मी को मां कहते हैं तो उनके भाई यानी चांद को मामा ही कहेंगे।
यही कारण है जो हम लोग बचपन से चांद को 'चंदा मामा' कहते हैं। इसके अलावा और भी कई मान्यताएं हैं जिसके चलते चंदा मामा कहते हैं।