चांद को 'चंदा मामा' कहने के पीछे क्या है राज? जानें


By Sahil25, Aug 2023 03:26 PMnaidunia.com

चंद्रमा पर कदम

Chandrayaan 3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग ने पूरी दुनिया में भारत की ताकत का डंका बजा चुका है। देशभर में इस समय खुशियां छाई हुई है।

चांद से जुड़ी बातें

चंद्रमा पर कदम रखने के बाद भारत का बच्चा-बच्चा 'जय हिंद' का नारा लगाने में लगा है। हम आपको चांद से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

चंदा मामा

हम सभी बचपन से ही चांद को 'चंदा मामा' कहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इसके ऊपर गौर किया है क्यों कहते हैं।

पौराणिक कथाओं

बता दें कि चांद को मामा कहने का जो राज है वह पौराणिक कथाओं से ही जुड़ा हुआ है। इसके कई सारे महत्व होते हैं।

समुद्र मंथन

ऐसा बताया जाता है कि जब समुद्र मंथन चल रहा था, उस वक्त सागर के अंदर से कई सारे तत्व मिले उसमें से एक चांद भी था।

मां लक्ष्मी के भाई

समुद्र के अंदर से जो भी तत्व बाहर निकल रहे थे वह सभी धन की देवी माता लक्ष्मी के भाई या बहन कहला रहे थे। चांद ऐसे में मां लक्ष्मी के भाई हुए ।

लक्ष्मी मां

सनातन धर्म के मान्यताओं के मुताबिक जब हम देवी लक्ष्मी को मां कहते हैं तो उनके भाई यानी चांद को मामा ही कहेंगे।

यही है कारण

यही कारण है जो हम लोग बचपन से चांद को 'चंदा मामा' कहते हैं। इसके अलावा और भी कई मान्यताएं हैं जिसके चलते चंदा मामा कहते हैं।

लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Chandrayaan 3: चांद पर विक्रम, दुनिया ने देखा भारत का दम