हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरे विधि-विधान से होती है। आइए जानते हैं कि एकादशी के दिन चावल क्यों नहीं खाना चाहिए-
ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से मन चंचल हो जाता है और व्रत के नियमों का पालन नहीं हो पाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन चावल खाना महर्षि मेधा के मांस खाने के बराबर है। इसलिए चावल खाने की मनाही होती है।
एकादशी के दिन चावल बनाने या खाने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी नाराज होती है और वह अपनी कृपा भी बरसाते हैं।
इस दिन चावल खाना घोर पाप होता है और इससे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कहा जाता है कि एकादशी के दिन लहसुन-प्याज आदि तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन कारणों से एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM