ज्यादातर लोग पैर और हाथों में काला धागा बांधते हैं, लेकिन कई लोग सवाल खड़े करते हैं कि पैर में धागा बांधना शुभ नहीं होता है।
प्रसिद्ध ज्योतिषी परदुमन सूरी ने काला धागा न बांधने का कारण बताया है। चलिए जान लेते हैं कि पैर पर काला धागा बांधने का क्या असर आपके जीवन पर पड़ता है।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि पैर में काला धागा पहनने से व्यक्ति का नजर दोष से बचाव होता है। हालांकि, ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि यह केवल एक भ्रम है।
ज्योतिष का कहना है कि यदि लड़की पैर के टखने के पास काला धागा पहनती है तो उसकी शादी में जरूर कोई न कोई दिक्कत आती है।
यदि शादीशुदा महिलाएं पैर में काला धागा पहनती हैं तो उनका वैवाहिक जीवन में परेशानियों से घिर जाता है। इससे बचने का तरीका है कि काला धागा पैर में न पहनें।
यदि लड़के पैर में काला धागा बांधते हैं तो उसके जीवन में संघर्ष बढ़ जाते हैं। दरअसल, पैर के टखने के पास का स्थान बृहस्पति ग्रह का होता है और यहां पर काला धागा बांधना सही नहीं माना जाता है।
नजर दोष से बचने के लिए महिलाएं पैर में चांदी की पाजेब धारण करें। वहीं, पुरुष चांदी का ब्रेसलेट या चैन पहन सकते हैं। इसकी मदद से आपका दिमाग बिल्कुल शांत रहेगा।
यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई भी दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि काला धागा पैर में क्यों नहीं बांधना चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ