हिंदू धर्म में थाली में 3 रोटियां परोसने की मनाही होती है। सवाल खड़ा होता है कि ऐसा करने की मनाही आखिर क्यों होती है।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि थाली में 3 रोटियां पितरों को दी जाती है। यही कारण है कि थाली में 3 रोटी परोसने की मनाही होती है।
शास्त्रों में भी बताया गया है कि किसी भी इंसान को थाली में रखकर 3 रोटियां नहीं देनी चाहिए। आप 1 या 2 रोटियां एक साथ दे सकते हैं।
सवाल खड़ा होता है कि जब किसी को तीन ही रोटियां चाहिए तो क्या करें। ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि ऐसी स्थिति में भी 3 रोटियां एक साथ न दें।
जब 3 रोटियां देनी जरूरी हो तो किसी 1 रोटी का टुकड़ा तोड़कर थाली में रख दें। इससे 3 रोटियां पूरी एक साथ बर्तन में रखी हुई नहीं मानी जाएगी।
हिंदू धर्म में तवे की पहली रोटी गाय के लिए निकाली जाती है। ऐसा करने वालों के घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है।
तवे की आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए। माना जाता है कि इससे घर-परिवार के अंदर सुख-शांति बनी रहती है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि थाली में 3 रोटियां क्यों नहीं परोसनी चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ