ICC ODI World Cup 2023 का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत ने पिछले 10 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है ऐसे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस सूखे को खत्म करा सकते हैं।
2023 वर्ल्ड कप में तेज स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में साबित हो सकते हैं।
दीपक चाहर की काबिलियत को सभी देख चुके हैं आईपीएल में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। ऐसे में वो वर्ल्ड कप में भी कहर बरपा सकते हैं।
स्विंग तेज गेंदबाज की तुलना पूर्व लेफ्ट आर्म गेंदबाज जहीर खान से होती है जो विकेट चटकाने में माहिर थे। यह कारनामा दीपक भी कर सकते हैं।
स्विंग तेज गेंदबाज की तुलना पूर्व लेफ्ट आर्म गेंदबाज जहीर खान से होती है जो विकेट चटकाने में माहिर थे। यह कारनामा दीपक भी कर सकते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा अगर दीपक चाहर को टीम में जगह देते हैं, तो वह अकेले दम पर भारत को जीत दिला सकते हैं।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर की ताकत यह भी है कि वह शुरुआती और लास्ट के साथ-साथ बीच के ओवरों में भी विकेट निकाल सकते हैं।
पहले से ही टीम इंडिया में बुमराह, सिराज और शमी जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। वहीं, अगर इसमें दीपक को जगह मिले तो गेंदबाजी में और धार दिखेगी।