IPL 2024: RCB प्लेऑफ में बना सकती है जगह, जानें पूरा समीकरण


By Shivansh Shekhar13, Apr 2024 11:52 AMnaidunia.com

RCB का संघर्ष

पिछले 16 आईपीएल सीजन में एक भी बार कप अपने नाम नहीं करने वाली टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का संघर्ष आईपीएल 2024 में भी जारी है।

लगातार मिल रही हार

इस सीजन भी टीम को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। आरसीबी ने कुल 6 मैच अब तक खेले हैं और उसमें सिर्फ 1 में जीत नसीब हुई है।

नौवें नंबर पर स्थित

इस समय पॉइंट्स टेबल में टीम नौवें नंबर पर विराजमान है। लेकिन टीम के पास अभी भी 8 मैच बचे हुए हैं जो प्लेऑफ की रेस में आगे ले जा सकती है।

कर सकती है क्वालीफाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के अभी 2 अंक हैं और आने वाले 8 मैचों में लगातार जीत दर्ज करती है तो टीम के 18 अंक हो जाएंगे, जो क्वालीफाई करने में मदद कर सकती है।

16 अंक हैं काफी

हालांकि टीम आरसीबी को यदि 8 में से 7 मैच भी जीत मिली तो टीम के 16 अंक हो जाएंगे और इतने में प्लेऑफ में जगह आसानी से बन सकती है।

2022 में हो चुका है ऐसा

ऐसा पहले भी RCB की टीम ने किया है। साल 2022 आईपीएल में लगातार मैच जीते थे और दूसरे स्थान पर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

जीत नहीं होगी आसान

हालांकि, आरसीबी को लगातार मैच जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है। टीम की बल्लेबाजी सही है लेकिन गेंदबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

रन रेट पर आश्रित

यदि 6 मैच भी आरसीबी जीत जाती है तो उसके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे और फिर उस समय रन रेट का खेल देखने को मिलेगा। अब सवाल यह है कि क्या RCB एक बार फिर वापसी कर पाएगी?

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंडियन बल्लेबाज