रिकॉर्ड से एक छक्का दूर हिटमैन रोहित


By Shivansh Shekhar08, Nov 2023 02:00 PMnaidunia.com

फॉर्म में भारतीय कप्तान

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

दिलाते हैं अच्छी शुरुआत

हिटमैन रोहित अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हैं और अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल देते हैं।

तोड़ देंगे कोहली का रिकॉर्ड

अब रोहित शर्मा अगले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जैसे ही एक रन बनाएंगे वैसे ही वह किंग कोहली का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिखवा लेंगे।c

रोहित का शानदार वर्ल्ड कप

कप्तान रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान यह कारनामा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज हैं।

एक सीजन में ज्यादा रन

जैसे ही अगले मैच में वह 2 रन बना लेंगे वैसे ही एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

एक सीजन में ज्यादा रन

जैसे ही अगले मैच में वह 2 रन बना लेंगे वैसे ही एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

वहीं अगर उन्होंने 24 रन बना लिए तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे और वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

एक छक्का दूर

रोहित शर्मा जैसे ही वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में एक छक्का मारेंगे वैसे ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

डिविलियर्स और मॉर्गन का रिकॉर्ड

रोहित अभी 22 छक्के लगाकर मॉर्गन के साथ हैं। लेकिन यदि वह एक छक्का और जड़ते हैं तो वह एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मैक्सवेल के तूफान से उड़ गया अफगानिस्तान, जड़ा दोहरा शतक