टी20 वर्ल्ड कप में नहीं नजर आएंगे कोहली?


By Prakhar Pandey14, Mar 2024 12:02 PMnaidunia.com

टी20 वर्ल्ड कप

2024 टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से 29 जून 2024 के बीच वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। आइए जानते है टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के चयन को लेकर क्यों संशय बना हुआ है?

विराट कोहली

विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में अपना हुनर बखूबी साबित कर चुके है। लेकिन साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका सिलेक्शन को लेकर सेलेक्टर्स के मन में संशय बना हुआ है।

टी20 में कोहली

विराट कोहली ने टी20 में 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए है। टी20 में कोहली 51.76 की औसत से रन बटोरते है।

स्ट्राइक रेट

विराट टी20 में 138.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है। टी20 में विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है, कोहली ने अपना एकमात्र टी20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ मारा था।

शतक और अर्धशतक

कोहली ने अपनी टी20 करियर में एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए है। विराट ने अपने करियर में 117 छक्के और 361 चौके मारे है।

पिछला टी20 विश्व कप

2022 टी20 विश्व कप में विराट का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। कोहली ने 2022 में 6 मैचों की 6 पारियों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए थे।

मैच जिताऊ पारियां

विराट ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की दमदार पारी खेली थी। इस मैच को कोहली ने अपने दम पर जिताया था।

2024 में कोहली

चयनकर्ताओं के अनुसार, कोहली एक एंकर बल्लेबाज है, जबकि टी20 में पहली गेंद से छक्के-चौके मारने की दरकार होती है। ऐसे में सेलेक्टर्स विराट के नाम को लेकर कंफ्यूजन में है। अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्या भारतीय स्क्वाड होता है।

अगर विराट कोहली के 2024 टी20 वर्ल्ड कप चयन से जुड़ी यह स्टोरी आपको जानकारीपूर्ण लगी तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

आईपीएल की एक पारी के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज