World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए डेंगू पॉजिटिव


By Shivansh Shekhar06, Oct 2023 12:11 PMnaidunia.com

भारत का पहला मैच

टीम इंडिया अपना पहला वर्ल्ड कप 2023 का मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। लेकिन इससे पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है।

शुभमन को हुआ डेंगू

भारत के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव हो गए हैं। उनके पहले मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

खेलना पक्का नहीं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट किया गया था, उसमें पॉजिटिव आया। इसके चलते उनका खेलना पक्का नहीं है।

ट्रेनिंग सेशन में

गुरुवार को गिल ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। इस वक्त उनका इलाज चल रहा है, टीम मैनेजमेंट उनका ख्याल रख रही है।

एक और टेस्ट

रविवार 8 अक्टूबर से पहले, शुक्रवार को उनका एक और टेस्ट लिया जाएगा। जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा, कि वो खेलेंगे या नहीं।

एक और टेस्ट

रविवार 8 अक्टूबर से पहले, शुक्रवार को उनका एक और टेस्ट लिया जाएगा। जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा, कि वो खेलेंगे या नहीं।

कौन करेगा ओपनिंग

अगर शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह कौन ओपन करेगा, ये अभी तय नहीं है। हालांकि, इसके मजबूत दावेदार ईशान किशन हैं।

के एल राहुल आएंगे

यदि गिल नहीं खेलते हैं तो टीम के एल राहुल को ओपनर के तौर पर आजमा सकती है। वनडे में वह फिलहाल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं।

गिल ने जड़ा था शतक

हाल ही में पिछले महीने शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा था। इससे पहले भी उन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

World Cup 2019 के टॉप 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज, बुमराह भी लिस्ट में शामिल