कुबेर देव की ऐसे करें पूजा, घर में टिकने लगेगा धन


By Prakhar Pandey15, Mar 2024 12:13 PMnaidunia.com

धन संबंधी समस्याएं

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, कुबेर देव की पूजा करने से धन संबंधी समस्याएं खत्म होती है। आइए जानते है घर में पैसे को स्थिर करने के लिए किस प्रकार कुबेर देव की पूजा करनी चाहिए।

व्रत और पूजन

शुक्रवार के दिन भगवान कुबेर का व्रत रखने और विधि पूर्वक उनकी पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, घर की दरिद्रता भी दूर होती है।

चालीसा का पाठ

हर शुक्रवार स्नान के बाद कुबेर देव की पूजा और चालीसा का भक्ति पूर्वक पाठ और आरती करने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।

कुबेर यंत्र की पूजा

श्री यंत्र की ही तरह कुबेर यंत्र की पूजा करने से भी भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है। कुबेर जी को प्रसन्न करके धन प्राप्त के लिए यह सबसे सरल उपाय माना जाता है।

पंचलोहा धातु

कुबेर यंत्र को आप पंचलोहा, सोने या चांदी पर बनवा सकते है या बना-बनाया भी खरीद कर ला सकते है। कुबेर यंत्र बनवाने के लिए इन तीन धातुओं का ही उपयोग करें।

ध्यान मंत्र

प्रतिदिन 11 बार कुबेर ध्यान मंत्र का जाप करने से प्रभु की कृपा प्राप्त हो सकती है। इस मंत्र को बेहद शक्तिशाली माना जाता है। सच्ची श्रद्धा और आस्था से इस मंत्र का जाप करने से फायदा मिलता है।

श्री कुबेर ध्यान मंत्र

“मनुज बाह्या विमुना वरुस्तितम गरुड़ रत्न निंब निन्दिनकाम शिवसुख मुकुटादि विभोषितम्- वराद्यात्तम भजम् तथमिलम् अगस्ति देवा देवेश मार्तस्यालो हिताच्य- पूजयामि विद्याना प्रसन्ना सुम्बुना सुम्बो।”

विशेष तिथि पर पूजा

विशेष तिथि पर भगवान कुबेर की पूजा करने से शीघ्र ही फलों की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी के दिन कुबेर देव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। स्टोरी में लिखी बातें सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।

भगवान कुबेर के पूजन से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?