वास्तु शास्त्र में बाथरूम की दिशा का खास महत्व माना जाता है। अगर गलत दिशा में शौचालय बना हुआ है तो पूरे घर की सुख-शांति प्रभावित होती है।
बाथरूम को घर की सही दिशा में बनाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गलत दिशा में मौजूद बाथरूम व्यक्ति की तरक्की में बाधा पैदा करता है।
घर के बीच में हाथ में दिशा सूचक यंत्र लेकर खड़े हो जाएं। इसके बाद देखे कि आपका घर किस दिशा की ओर पड़ रहा है।
बाथरूम की दिशा पता चलने के बाद इस बात पर गौर दें कि शौचालय पश्चिम दिशा में न हो। दरअसल, इस दिशा को शौचालय के लिए शुभ नहीं माना जाता है।
जिनके घर में शौचालय पश्चिम दिशा में होता है उनकी इच्छाएं पूरी नहीं होती है। करियर या पढ़ाई के मामले में उन्हें इच्छाओं के साथ समझौता करना पड़ता है।
घर की पूर्व दिशा में बाथरूम का होना शुभ नहीं माना जाता है। इस दिशा में मौजूद बाथरूम घर के अंदर नकारात्मकता बढ़ाने का काम करता है।
माना जाता है कि जिनके घर में पूर्व दिशा में बाथरूम होता है, वहां के लोग मिलनसार नहीं होते हैं और उन्हें दूसरे लोगों से ज्यादा मतलब भी नहीं होता है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि करना संभव नहीं है।
यहां हमने जाना कि बाथरूम की गलत दिशा के कारण शुभ कार्य कैसे बिगड़ जाते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Freepik, Jagran, Canva