डायबिटीज का कारण बनते हैं ये फूड्स


By Sahil29, Jul 2024 08:00 AMnaidunia.com

डायबिटीज में क्या न खाएं?

खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से डायबिटीज आम बीमारी बन गई है। आज कुछ ऐसे फूड्स की बात कर रहे हैं, जो डायबिटीज का कारण बनते हैं।

सफेद ब्रेड

सुबह की शुरुआत ज्यादातर लोग चाय और ब्रेड के साथ करते हैं। नाश्ते में नियमित सफेद ब्रेड खाने से डायबिटीज के होने का खतरा बढ़ता है।

पास्ता न खाएं

बात घर पर कुछ टेस्टी खाने की हो या फिर बाहर सभी के दिमाग में पास्ता का विचार जरूर आता है। खैर, यह फूड डायबिटीज की समस्या पैदा कर सकता है।

प्रोसेस्ड फूड्स

अनहेल्दी चीजों में प्रोसेस्ड फूड्स को भी शामिल किया जाता है। इसके बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं, लेकिन यह डायबिटीज का कारण बन सकता है।

मीठे स्नैक्स और डेजर्ट्स

डॉक्टर डायबिटीज की समस्या होने पर सबसे पहले मिठाई और मीठे स्नैक्स न खाने की सलाह देते हैं। ऐसी चीजों का ज्यादा सेवन करने से स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो सकता है।

मीठे पेय पदार्थ

गर्मियों में ज्यादातर लोग मीठे पेय पदार्थ का सेवन करते हैं, लेकिन हार्ट की सेहत के लिए ये ड्रिंक ज्यादा बेहतर नहीं है। खासकर डायबिटीज की समस्या में तो इनका सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

पैक्ड फूड्स से करें परहेज

आज के जमाने में लोग पैक्ड फूड्स का ज्यादा सेवन करते हैं। हालांकि, खुद को डायबिटीज से बचाना चाहते हैं तो ऐसे फूड्स से परहेज करें।

डिस्क्लेमर

डायबिटीज की समस्या कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में अनहेल्दी और हेल्दी चीजों की पहचान के लिए एक्सपर्ट्स या डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

यहां हमने जाना कि किन फूड्स का सेवन करने से डायबिटीज की समस्या हो सकती है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेरी खाने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान