WTC 2023: आईसीसी ने किया विनर प्राइज का ऐलान


By Prakhar Pandey27, May 2023 06:39 PMnaidunia.com

चैंपियनशिप

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रही हैं। आईसीसी ने इस चैंपियनशिप के विनर, रनर अप समेत सभी अन्य टीमों के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता था।

विनर प्राइज

आईसीसी ने विनर प्राइज का ऐलान करते हुए बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

रनर अप

फाइनल में रनर अप रहने वाली टीम को आईसीसी की तरफ से करीब 6.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

कुल विजेता राशि

आईसीसी कुल करीब 31.4 करोड़ रुपए की विजेता राशि इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों को देगी। जिसमें सबसे ज्यादा फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे।

नंबर के हिसाब से

इस टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहने वाली साउथ अफ्रीका को 3.5 करोड़, चौथे नंबर वाली इंग्लैंड को 2.8 करोड़ और पांचवें नंबर पर रहने वाली श्रीलंका को 1.6 करोड़ रुपए आईसीसी द्वारा दिए जाएंगे।

अन्य टीमें

इस टूर्नामेंट की हिस्सा रही वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को भी 82-82 लाख रुपए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे।

फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी की रैंकिंग में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

GT vs CSK: जानें कैसा रहा दोनों टीमों का फिनाले तक का सफर