Elimination Chamber मैच 18 फरवरी को होगा। कुछ सुपरस्टार्स पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। आइए जानते हैं।
मोंटेज फोर्ड अपने करियर में पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच लडेंगे। मोंटेज NXT, रॉ और स्मैकडाउन में एंजोले डॉकिंस के साथ टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं।
ब्रॉन्सन रीड NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने भी लिमिनेशन चैंबर मैच में जगह बना ली है। जहां वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लड़ते नजर आएंगे।
राकेल गोंजालेज ने NXT में विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वो अपने करियर में पहली बार लिमिनेशन चैंबर मैच लड़ेंगी।
डेमियन प्रीस्ट एक बार US चैंपियन बन चुके हैं। फिलहाल जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा हैं। डेमियन पहली बार लिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बनेंगे।