WWE: ये डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ेंगे


By Kushagra Valuskar14, Feb 2023 04:57 PMnaidunia.com

डब्ल्यूडब्ल्यूई एलिमिनेशन चैंबर मैच

Elimination Chamber मैच 18 फरवरी को होगा। कुछ सुपरस्टार्स पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। आइए जानते हैं।

मोंटेज फोर्ड

मोंटेज फोर्ड अपने करियर में पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच लडेंगे। मोंटेज NXT, रॉ और स्मैकडाउन में एंजोले डॉकिंस के साथ टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं।

ब्रॉन्सन रीड

ब्रॉन्सन रीड NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने भी लिमिनेशन चैंबर मैच में जगह बना ली है। जहां वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लड़ते नजर आएंगे।

राक्वेल गोंजालेज

राकेल गोंजालेज ने NXT में विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वो अपने करियर में पहली बार लिमिनेशन चैंबर मैच लड़ेंगी।

डेमियन प्रीस्ट

डेमियन प्रीस्ट एक बार US चैंपियन बन चुके हैं। फिलहाल जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा हैं। डेमियन पहली बार लिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बनेंगे।

शादी के बंधन में बंधे अक्षर पटेल, देखें पत्नी मेहा की खूबसूरत तस्वीरें