Ramayana में रावण के बाद इस फिल्म में 'हनुमान' बनेंगे Yash ?


By Prakhar Pandey14, Feb 2024 01:34 PMnaidunia.com

रॉकिंग स्टार यश

केजीएफ के रॉकी भाई का फैन बेस उनकी हर अगली फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड रहता है। आइए जानते है यश किस फिल्म में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले है।

यश का स्टारडम

केजीएफ 1 और केजीएफ 2 के बाद से ही यश ने का स्टारडम पीक पर है। ऐसे में यश की किसी भी फिल्म की छोटी सी अनाउंसमेंट भी लोगों को काफी उत्सुक कर देती है।

रामायण

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण में जब से यश का नाम फाइनल हुआ है, लोगों के बीच इस फिल्म की हाइप और ज्यादा बढ़ गई है। इस फिल्म की कास्टिंग लंबे समय से चल रही है।

रावण का किरदार

रामायण में यश लंकापति रावण के किरदार में नजर आने वाले है। रामायण में भी रावण का किरदार काफी बलशाली और बुद्धिमान दिखाया गया है। ऐसे में यश इस किरदार के साथ कितना जस्टिस कर पाते है यह फिल्म रिलीज पर ही पता लगेगा।

अगली फिल्म

रामायण में हनुमान के बाद यश अब अपनी अगली फिल्म में हनुमान जी के किरदार में भी नजर आ सकते है। जनवरी में रिलीज हुई हनुमैन के सीक्वल में यश नजर आ सकते है।

मेकर्स की पसंद

हनुमैन की सक्सेस की बाद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है। तेलुगु फिल्म ‘जय हनुमान’ में बजरंग बली के किरदार के लिए भी यश का नाम सबसे आगे चल रहा है।

टॉक्सिक

यश की अगली फिल्म टॉक्सिक होगी, जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास करने वाले है। यह एक एक्शन फिल्म होगी।

इन फिल्मों का इंतजार

केजीएफ 2 के बाद से ही केजीएफ 3 का इंतजार भी हो रहा है। इसके अलावा यश गुगली और एक अनटाइटल्ड फिल्म पर भी काम कर रहे है।

यश की आने वाली फिल्मों समेत बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

Valentine's Day: इन रोमांटिक सॉन्ग से पार्टनर को फील होगा स्पेशल