Year Ender 2022: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये रेसिपी


By Sandeep Chourey24, Dec 2022 10:31 AMnaidunia.com

पनीर पसंदा

इस साल गूगल सर्च में सबसे टॉप पर जो रेसिपी थी, उसका नाम है पनीर पसंदा। इस रेसिपी को बनाने का तरीका काफी सर्च किया गया।

मोदक

गूगल ट्रेंड के मुताबिक इस साल दूसरी नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च की गई रेसिपी मोदक की थी। इसे काफी लोगों ने पसंद किया है।

Sex on the Beach

यह भी एक पेय पदार्थ है, जिसका नाम को सुनकर अक्सर लोग चौंक जाते हैं। सर्च ट्रेंड में यह तीसरे स्थान पर रहा।

Chicken Soup

चिकन सूप को भी इस साल काफी सर्च किया गया। नॉन वेज खाने वाले लोगों ने इसे काफी सर्च किया।

मलाई कोफ्ते

मलाई कोफ्ते भी एक शानदार रेसिपी है, जो इस साल काफी सर्च की गई। सर्च में यह रेसिपी 5वें स्थान पर रही।

Pornstar Martini

Pornstar Martini नाम आपको हैरान कर सकता है, लेकिन ये एक ड्रिंक है, जो सर्च में छठवें स्थान पर रहा।

Pizza Margherita

पिज्जा खाने के शौकीन आपको बहुत मिल जाएंगे। Pizza Margherita सर्च ट्रेंड में सातवें स्थान पर रहा।

Pancake

एक पैनकेक एक चपटा केक होता है, जो अक्सर पतला और गोल होता है, जिसे स्टार्च-आधारित बैटर से तैयार किया जाता है।

पनीर भुर्जी

पनीर रेसिपी काफी पसंदी की जाती है। पनीर रेसिपी सर्च ट्रेंड में 9वें स्थान पर रही।

अनारसे

अनारसे की रेसिपी भी इस साल काफी लोगों द्वारा सर्च की गई। विशेषकर दीपावली से अनारसे बनाए जाते हैं।

Control Your Mind: सफलता पाने दिमाग को ऐसे करें नियंत्रित