साल 2023 में कई सुपरस्टार्स की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर कुछ मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की तो बड़ी संख्या में फिल्में फ्लॉप भी साबित हुई।
इस साल कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। खैर, आज बात एक ऐसे अभिनेता की कर रहे हैं, जिसकी फिल्मों ने सभी को पीछे छोड़ दिया।
साल 2023 में दो सुपरहिट फिल्में देने का नाम शाह रुख खान के नाम है। इसी साल किंग खान ने कई सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है।
शाह रुख खान स्टारर 'पठान' फिल्म ने साल की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। कलेक्शन के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ें।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार, 'पठान' फिल्म ने भारत में 543.05 का कारोबार किया था। वहीं, दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 1050 रहा है।
शाह रुख खान की दूसरी फिल्म यानी 'जवान' अगस्त महीने में रिलीज हुई। कमाई के मामले में इस फिल्म ने 'पठान' के भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
'जवान' फिल्म के कलेक्शन के बारे में बात करें तो इसने भारत में 643 करोड़ की कमाई की। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कुल कमाई 1148.32 करोड़ रही है।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की दो फिल्में इस साल रिलीज हुई। इसमें से 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म ने 182 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, दूसरी फिल्म 'टाइगर 3' ने 463 करोड़ का कुल बिजनेस किया।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने अभी तक 473 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।