पीली सरसों के टोटके से दूर होगी हर परेशानी


By Ayushi Singh04, Aug 2024 05:13 PMnaidunia.com

अगर जीवन में कई प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो पीली सरसों के कई उपायों से घर की समस्या से लेकर आर्थिक स्थिति जैसी कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

वास करती है माता लक्ष्मी

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सरसों काफी मददगार है। पीली सरसों के कुछ दाने को कपूर के साथ किसी चांदी की कटोरी में जलाएं। इससे घर में माता लक्ष्मी वास करती है और धन की समस्या दूर होती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

हफ्ते में किसी दिन घर की छत पर पीली सरसों के दानों का छिड़काव करें। इससे घर से सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

दूर होती है आर्थिक तंगी

पैसों की समस्या से निजात पाने के लिए पीली सरसों का उपाय कर सकते हैं। गुरुवार के दिन पीली सरसों को गंगाजल से धोकर शुद्ध कर लें। इसके बाद सरसों के दानों का कपूर के साथ एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और इसे घर के मेन गेट पर लटका दें।

दूर होती है नजर

अगर घर में किसी को नजर लगी है, तो इसे दूर करने के लिए पीली सरसों के कुछ दान को घर के सभी कमरे में छिड़क दें। ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाती है।

आ रही है नौकरी में समस्या

किसी प्रकार से नौकरी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो पीली सरसों का उपाय कर सकते हैं। पीली सरसों के कुछ दाने घर के मुखिया के सिर से पैर तक उतारे और इसे कहीं दूर जाकर फेंक दें। ऐसा करने से समस्याओं से राहत मिल सकती है।

चल रही है मंदी

अगर किसी प्रकार से व्यापार में मंदी चल रही है, तो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए पीली सरसों का उपाय कर सकते हैं। पीली सरसों के कुछ दाने को व्यापार के स्थान पर छिड़काव करें। इससे सारी बाधाएं दूर हो सकती है।

पीली सरसों के टोटके से हर परेशानी दूर होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

ग्रहों को रखना है शांत तो करें अच्‍छा व्‍यवहार