Yodha and TBMAUJ: ओटीटी पर कब रिलीज होंगी ये 2 फिल्में?


By Prakhar Pandey20, Mar 2024 02:21 PMnaidunia.com

फिल्मों की अनाउंसमेंट

प्राइम वीडियो ने 19 मार्च की शाम एक साथ करीब 69 फिल्म और वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। आइए जानते है प्राइम पर रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में।

सिनेमाघर से ओटीटी

सिनेमाघर में रिलीज होने वाली फिल्में महज 4 से 8 हफ्ते के अंदर ओटीटी पर रिलीज कर दी जाती है। ऐसे में योद्धा और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की ओटीटी रिलीज डेट का अभी तक अनुमान ही लगाया जा रहा है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी।

अप्रैल में हो सकती है स्ट्रीम

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अप्रैल के महीने में रिलीज हो सकती है। यह एक साइंस फिक्शन रोमांटिक फिल्म है।

योद्धा

15 मार्च को सिनेमाघरों में योद्धा रिलीज हुई थी। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड भूमिका में है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है।

ओटीटी रिलीज डेट

योद्धा फिल्म के राइट्स भी प्राइम वीडियो के पास है। ऐसे में यह फिल्म भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ है।

ए वतन मेरे वतन

सारा अली खान स्टारर ए वतन मेरे वतन 21 मार्च को सीधा ओटीटी पर रिलीज होगी। प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता की कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो की स्थापना की थी।

मडगांव एक्सप्रेस

मडगांव एक्सप्रेस भी सिनेमाघरों के बाद अब 22 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा मूवी होगी।

अगर आपको ओटीटी रिलीज से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Prime Video की अनाउंसमेंट, मिर्जापुर 3 समेत रिलीज होंगे वेब शोज