खर्राटे दूर करने के लिए रामबाण हैं ये योगासन


By Sahil25, Jul 2023 09:00 AMnaidunia.com

खर्राटे

रात के समय खर्राटे आने के परेशानी का सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है। इसकी वजह से बाकी लोगों की नींद भी प्रभावित होती है।

योगासन

अगर आपको या किसी परिचित को रात को खर्राटे आने की परेशानी होती है तो आप इसे दूर करने के लिए योगासन की मदद ले सकते हैं।

स्लीप क्वालिटी

खर्राटे लेने से स्लीप क्वालिटी बिगड़ जाती है और सांस लेने में समस्या भी होती है। इस परेशानी का समाधान योग के जरिए काफी हद तक किया जा सकता है।

सिंहासन

इस आसन के जरिए आपके चेहरे की मसल्स को मजबूत किया जा सकता है। इसका नियमित अभ्यास करने से खर्राटों की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

भुजंगासन

कमर दर्द से राहत पाने के लिए भुजंगासन को किया जाता है, लेकिन यह आसन आपके खर्राटों की परेशानी को भी दूर करने में मददगार है।

भ्रामरी प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम को करने से मन शांत हो जाता है। साथ ही, यह गले को खोलने में भी मददगार होता है। इसका अभ्यास रोजाना करना चाहिए।

धनुरासन

यह आसन आपके पेट और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। इसे करने से आपकी चेस्ट की मसल्स भी ओपन होती है, जिससे खर्राटों की संभावना कम हो जाती है।

भस्त्रिका

भस्त्रिका फेफड़ों से जुड़ी परेशानी को दूर करता है। सांस संबंधित परेशानी के लिए भी भस्त्रिका फायदेमंद है। साथ ही, खर्राटों को भी इसकी मदद से रोका जा सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टमाटर नहीं, Hop Shoots है सबसे महंगी सब्जी, जानें फायदे