सिर दर्द के लिए नहीं खानी होगी दवाई, बस करें ये योगासन


By Sahil09, Dec 2023 10:53 AMnaidunia.com

सिर दर्द होना

आमतौर पर हर कोई सिर दर्द की समस्या का सामना करता है। यह एक सामान्य परेशानी है, लेकिन लगातार सिर में दर्द होने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

सिर दर्द के लिए योगासन

योगासन की मदद से सिर दर्द को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। आइए इसके लिए प्रभावी आसनों के बारे में जान लेते हैं।

बालासन

सिर दर्द से बचने के लिए आप बालासन का अभ्यास भी कर सकते हैं। इस आसन को रोजाना करने से पीठ, गर्दन, और कंधों के दर्द से भी छुटकारा मिलता है।

शवासन

इस आसन को करने का तरीका बेहद आसान होता है। खैर, सुबह के समय शवासन करने से सिर दर्द की परेशानी को कम किया जा सकता है।

कैट-काउ पोज

इस आसन को करने के लिए हाथों और घुटनों पर खड़े हो जाएं। इसके बाद कमर को ऊपर की ओर रखें और ठुड्डी को चेस्ट की ओर झुकाएं। मेंटल हेल्थ के लिए यह आसन फायदेमंद होता है।

त्रिकोणासन

यदि आपको हमेशा सिर दर्द होता रहता है तो त्रिकोणासन को डेली रूटीन का हिस्सा बना लें। इस आसन का अभ्यास करने से आप अच्छा महसूस करेंगे।

पश्चिमोत्तानासन के फायदे

इस आसन को सीटेड फॉरवर्ड बेंड भी कहा जाता है। इसका अभ्यास करने से सिर दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

सेतु बंधासन

सेतु बंधासन या ब्रिज पोज करने से पीठ को मजबूती मिलती है। तनाव और स्ट्रेस से बचने के लिए भी आप इस आसन का अभ्यास कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोज 2 खाली पेट इलायची खाएं मिलेंगे 6 फायदे