Weight Gain: सता रहा है दुबलापन तो करें ये योगासन


By Arbaaj08, Jul 2023 04:14 PMnaidunia.com

दुबलापन

जिस तरह ज्यादा मोटापा ठीक नहीं होता उसी तरह ज्यादा पतले भी होना सेहत के लिए ठीक नहीं होता है।

योगासन

योगासन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। आइए जानते है किन योगासन को करने से वजन को तेजी से बढ़ाया जा सकता है।

भुजंगासन

अगर आपको वजन बढ़ना है, तो भुजंगासन फायदेमंद हो सकता है। भुजंगासन करने से भूख खुलती है और मेटाबॉलिज्म सिस्टम मजबूत रहता है।

पवनमुक्तासन

यदि अपना खाना सही से नहीं पचता तो पवनमुक्तासन को रोजाना करें। पवनमुक्तासन करने से पेट की समस्या भी दूर रहती है।

वज्रासन

वज्रासन करने से शरीर में वजन तेजी से बढ़ता है। वज्रासन को रोजाना करना फायदेमंद हो सकता है।

मत्स्यासन

मत्स्यासन एक आसान आसन है। इस आसन को करने से शरीर में वजन को तेजी से बढ़ाया जा सकता है।

सर्वांगासन

सर्वांगासन शरीर से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद होते है, लेकिन ये आसन विशेषकर वजन बढ़ाने के लिए किया जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रिलेशनशिप में कब आना चाहिए?