सुंदर पत्नी पानो के लिए करें ये उपाय


By Ayushi Singh28, Jun 2024 11:00 AMnaidunia.com

आज के समय में लड़कों को सुंदर और ईमानदार जीवनसाथी की तलाश होती है। लेकिन, ऐसा लाइफ पार्टनर पाने के लिए कुछ देवी-देवताओं की पूजा करनी होती है। आइए जानते हैं कि सुंदर पत्नी पाने के लिए कौन-से उपाय करें-

इस मंत्र का जाप

सुंदर पत्नी के लिए इस मंत्र का जाप' ऊँ श्री लक्ष्मी नारायणाय नम' एक महीने तक करते हैं, तो शादी सुंदर महिला से होती है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार

गुरु को विवाह का ग्रह माना गया है। इस ग्रह की पूजा करने से शादी में आने वाली बाधा दूर होती है और संस्कारी पत्नी मिलने के योग बनते हैं।

शिव जी की पूजा

शिव जी की सच्चे मन से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। सोमवार के दिन बेला के फूल से पूजा करने से सुंदर और सुशील पत्नी मिलती है।

गाय का उपाय

लड़को को सुंदर पत्नी की चाहत होती है, जिसके लिए गाय की सेवा करें और गोशाला में जाकर चारा खिलाएं। ऐसा करने से अच्छी पत्नी मिलती है।

गुरुवार का उपाय

सुंदर पत्नी पाने के लिए गुरुवार का व्रत रखकर बृहस्पति की पूजा करें। पूजा के दौरान बेसन के लड्डू और चने की दाल का प्रसाद चढ़ाएं। इससे मनोकामनाएं पूरी होती है।

माता सीता और गौरी की पूजा करें

सुंदर पत्नी के साथ-साथ अच्छे पति के लिए माता सीता और गौरी की पूजा करने से लड़कियों को सुंदर पति मिलता है और लड़कों को सुंदर जीवनसंगिनी मिलती है।

कनेर के फूल का उपाय

सुंदर पत्नी पाने के लिए रोजाना सूर्यदेव को कनेर का फूल अर्पित करें। इससे सुंदर और संस्कारी पत्नी मिलती है।

इन उपायों से सुंदर पत्नी पा सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मेन गेट पर क्या रखने से घर में बरकत बनी रहती है?