Benefits of Tulsi: सर्दी में बड़े काम की है तुलसी, इन बीमारियों को करती है ठीक
By rajneesh bajpai
2022-12-07, 17:20 IST
naidunia.com
आखों के लिए लाभकारी तुलसी
आखों के लिए तुलसी बेहद फायदे मंद है। 14 दिन तक इसे डाले तो रतौंधी नहीं होगी।
हृदय के लिए तुलसी के फायदे
हृदय रोग के लिए तुलसी के दस पत्ते, पांच काली मिर्च और चार बादाम को पीस लें फिर उसे आधा गिलास पानी में एक चम्मच शहद के साथ लें
पथरी के लिए तुलसी
तुलसी की पत्तियों को उबाल लें और फिर उसका जूस बनाकर रोजाना 6 महीनों तक शहद के साथ लेने से पथरी खत्म हो जाती है और शरीर से बाहर आ जाती है।
माइग्रेन और साइनस में तुलसी
माइग्रेन और साइनस में तुलसी का काढ़ा पीने से आराम मिलता है। अगर आपको पुराना सिर दर्द है तो एक चौथाई चम्मच तुलसी का रस लाभ दायक है।
सांप काटने पर उपयोगी है तुलसी
सांप काटने पर तुलसी की जड़ को मक्खन या घी में घिसकर लेप बनाकर जिस जगह पर सांप ने काटा वहां पर लगा दें।
वात रोग दूर करे तुलसी
तुलसी की जड़, पत्ती, डंठल, फल और बीज को मिलाकर गाय या बकरी के दूध के साथ सुबह-शाम लें गठिया व जोड़ों के दर्द में लाभ ऐसा करने से होगा।
Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए सुष्मिता सेन से लें ये ब्यूटी टिप्स
Read More