आखों के लिए तुलसी बेहद फायदे मंद है। 14 दिन तक इसे डाले तो रतौंधी नहीं होगी।
हृदय रोग के लिए तुलसी के दस पत्ते, पांच काली मिर्च और चार बादाम को पीस लें फिर उसे आधा गिलास पानी में एक चम्मच शहद के साथ लें
तुलसी की पत्तियों को उबाल लें और फिर उसका जूस बनाकर रोजाना 6 महीनों तक शहद के साथ लेने से पथरी खत्म हो जाती है और शरीर से बाहर आ जाती है।
माइग्रेन और साइनस में तुलसी का काढ़ा पीने से आराम मिलता है। अगर आपको पुराना सिर दर्द है तो एक चौथाई चम्मच तुलसी का रस लाभ दायक है।
सांप काटने पर तुलसी की जड़ को मक्खन या घी में घिसकर लेप बनाकर जिस जगह पर सांप ने काटा वहां पर लगा दें।
तुलसी की जड़, पत्ती, डंठल, फल और बीज को मिलाकर गाय या बकरी के दूध के साथ सुबह-शाम लें गठिया व जोड़ों के दर्द में लाभ ऐसा करने से होगा।