इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी ने इंटरनेट पर लगाई आग


By Shivansh Shekhar05, Sep 2023 05:35 PMnaidunia.com

Dhanashree Verma

भारत के मशहूर लेग स्पिनर की पत्नी Dhanashree Verma अपने लाजवाब डांस और लंबे बालों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

सिजलिंग अवतार

वहीं, आजकल वो अपने सिजलिंग अवतार को लेकर खूब चर्चे में हैं। लोगों के कमेंट भी इसके ऊपर जमकर बरस रहे हैं।

ब्यूटीफुल पिक्सेज

धनश्री वर्मा अपने Instagram अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं वह अपनी ब्यूटीफुल तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं।

पारा हुआ हाई

इस बार तो क्रिकेटर चहल की पत्नी ने समुद्र किनारे से तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज को देख सोशल मीडिया पर फैंस का पारा हाई हो गया है।

जमकर किए मजे

अपने पति के साथ समुद्र किनारे छुट्टियों का मजा लेने के दौरान धनश्री ने वहां के खूबसूरत नजारों को और भी रोमांटिक कर दिया।

जमकर किए मजे

अपने पति के साथ समुद्र किनारे छुट्टियों का मजा लेने के दौरान धनश्री ने वहां के खूबसूरत नजारों को और भी रोमांटिक कर दिया।

ग्लैमरस अंदाज

हर बार की तरह इस बार भी धनश्री ग्लैमरस दिख रही हैं। बिकनी पहने इस हसीना ने नीले समंदर में डुबकी लगाकर माहौल गर्मा दिया है।

ये पहना था

धनश्री ने व्हाइट कलर का टूपीस और बिकनी सेट पहना था, जिसमें ऊपर नूडल स्ट्रैप और लो कट नेकलाइन और नीचे कट आउट बॉटम्स थे।

मेकअप लुक

क्रिकेटर की बीवी ने स्कर्ट स्टाइल सरॉन्ग भी पहना था। उन्होंने न के बराबर एक्सेसरीज, मिनिमल मेकअप और काले कलर के शेड में कहर ढाह दिया।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

'गंदी बात' की इन एक्ट्रेसेस ने अपनी बोल्डनेस से उड़ाए सबके होश