बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई जरा हटके, जरा बचके और गदर धीरे-धीरे कमाई की रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं।
2 जून को रिलीज हुई जरा हटके जरा बचके एक फैमिली कॉमेडी रोमांस ड्रामा फिल्म हैं। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर हैं।
मूवी में विक्की कौशल और सारा अली खान अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली की होती हैं जो अपना घर बनाना चाहते हैं।
जरा हटके जरा बचके फिल्म ने अपने 11 दिन के पूरा होने पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं। आम लोगों के जीवन की परेशानियों को दिखाती यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।
2001 में रिलीज हुई गदर को गदर 2 से पहले 9 जून को रिलीज किया गया था। री-रीलीज के बाद से इस फिल्म ने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं।
2001 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी अहम भूमिका में हैं। मूवी में सनी देओल के किरदार तारा सिंह को फैंस ने काफी पसंद किया था।
गदर की सीक्वल गदर 2 भी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। गदर के बाद गदर 2 का निर्देशन भी अनिल शर्मा ही कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।