वॉशिंगटन American Election। अमेरिकी चुनाव परिणामों का सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। अमेरिकी चुनाव परिणामों में जो बाइडन भले ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित कर लिए गए हो, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को स्वीकार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक अब खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप खुद को दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार कर रहे हैं और दूसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। एक अमेरिकी समाचार चैनल में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकइनेनी ने पूछा गया था कि क्या डोनाल्ड ट्रम्प, जो बाइडन के राष्ट्रपति शपथ समारोह में शामिल होंगे तो उन्होंने इस सवाल के जबाव में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प की योजना है कि वे 'अपने स्वयं के शपथ समारोह में शामिल हों'।
ट्रंप की सलाहकार थी मैकइनेनी
गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान कायली मैकइनेनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी दिखाई दी थी। फॉक्स बिजनेस समाचार चैनल में जब मैकइनेनी से पूछा गया कि क्या ट्रंप बिडेन के समारोह में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रम्प का मानना है कि वह ही राष्ट्रपति होंगे और यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा,'। उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई धांधली को लेकर मुकदमेबाजी हमारा पहला कदम है और जनवरी में होने वाले शपथ समारोह तक कानूनी लड़ाई के अभी कई कदम बाकी हैं।
मैकइनेनी ने नहीं दिया सीधा जवाब
मैकइनेनी से पूछा गया कि क्या यह बुरा लगेगा यदि डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने उत्तराधिकारी के शपथ समारोह में भाग नहीं लिया। उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने स्वयं के शपथ समारोह में भाग लेंगे .... उन्हें वास्तव में वहां होना होगा।'
पेन्सिलवेनिया राज्य ने दिया ट्रंप को झटका
गौरतलब है कि बाइडन ने ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने के लिए पराजित किया है। जो बाइडन को पेन्सिलवेनिया में जीत के बाद उन्हें अगला राष्ट्रपति घोषित किया गया था। पेन्सिलवेनिया वहीं सीट है जो उन्हें 270 वोटों के जादुई आंकड़ों की सीमा से आगे ले गया था। हालांकि, डोनाल्ड ट्रम्प ने हार को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #American Election
- #donald Trump
- #second oath ceremony
- #जो बाइडन
- #डोनाल्ड ट्रंप
- #अमेरिकी चुनाव परिणाम