ब्रिटेन में कोरोना का कहर तो कुछ कम हुआ है लेकिन संक्रमण के मामले अभी भी लाख के आसपास मिल रहे हैं। शुक्रवार को 95,787 नए मामले सामने आए और 288 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन पहले 1,07,364 नए मामले मिले थे और 330 लोगों की जान गई थी। घटते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने पहले ही अगले गुरुवार से कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंधों को हटाने का भी एलान किया है। ब्रिटेन के बाद आयरलैंड ने भी कोरोना संबंधी पाबंदियों को खत्म करने की घोषणा की है। कोरोना के मामलों में अधिक बढ़ोतरी नहीं होने के बाद आयरलैंड ने यह फैसला किया है जो शनिवार से लागू होगा।
वहीं, अमेरिका ने चीन की चार एयरलाइंस की 44 उड़ानों को रद करने का फैसला किया है। अमेरिका ने यह कदम चीन द्वारा कोरोना के डर की वजह से कुछ अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानों को रद करने के जवाब में किया है। अमेरिका के परिवहन विभाग ने कहा कि चीन की एयरलाइंस की अमेरिका से उड़ानों रोक का फैसला 30 जनवरी से प्रभावी होगा।
Posted By: Navodit Saktawat
- #Corona Outbreak
- #Corona havoc in Britain
- #Corona Worldwide
- #Corona in Russia
- #Corona in America
- #infection in Australia
- #New Zealand
- #Delta Plus variant
- #Delta variant
- #Delta variant in India
- #Delta variant News
- #Delta variant Updates
- #Health Ministry
- #Health Ministry issues advisory
- #Maharashtra
- #Kerala
- #Madhya Pradesh
- #Coronavirus
- #Coronavirus India News
- #Corona News Today
- #Corona News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Corona in Maharashtra
- #Corona in Andhra Pradesh
- #Co