Donald Trump Arrest News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है। यह गिरफ्तारी कथित रूप से पोर्न स्टार को गुप्त रूप से पैसे दिए जाने के मामले में हो सकती है। ट्रम्प ने इसे लेकर कोई विवरण नहीं दिया है कि उन्हें संभावित गिरफ्तारी की जानकारी कैसे हुई।
इस बीच, अरबपति एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है। उनके मानना है कि यदि डोनाल्ड ट्रम्प पर यह केस चलाया जाता है तो अगले राष्ट्रपति चुनावों में वे भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेंगे। बकौरल ट्रम्प, 'अगर ऐसा होता है (गिरफ्तारी और केस), तो ट्रम्प एक शानदार जीत में फिर से चुने जाएंगे।
जानिए क्या है वो केस, जिसमें हो सकती है ट्रम्प की गिरफ्तारी
अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए ट्रम्प ने समर्थकों से प्रदर्शन की अपील की है। पोस्ट को देखते हुए अधिकारियों की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मैनहट्टन में जूरी ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन सहित गवाहों की सुनवाई कर रही है, जिन्होंने कहा था कि उन्होंने 2016 में पोर्नस्टार को यौन संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए भुगतान किया था। हालांकि, इस मामले में जूरी के कार्य के लिए किसी भी समय सीमा की कोई घोषणा नहीं की गई है।
उधर, आइएएनएस की ओर से कहा गया है कि यूट्यूब ने डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया है। कंपनी ने यह कदम ट्रम्प की ओर से 2024 में होने वाले चुनाव के लिए शुरू किए गए चुनाव प्रचार को देखते हुए उठाया है। कंपनी की ओर से कैपिटल हिल हिंसा के बाद जनवरी 2021 में इस पर रोक लगा दी गई थी। ट्रम्प के यूट्यूब अकाउंट पर 26 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ ही चार हजार से अधिक वीडियो मौजूद हैं।
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close