Earthquake In Pacific: प्रशांत महासागर में में आए भूकंप ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 है। इस बीच भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यह अलर्ट अमेरिका में न्यू कैलेडोनिया, फिजी और वानुअतु के क्षेत्रों के लिए जारी की गई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ये भूकंप जमीन के 10 किमी की गहराई में आया था।
ग्वाटेमाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
इससे पहले बुधवार देर रात मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 6.4 थी। भूकंप का केंद्र कैनिला के पास और जमीन से 158 मील की गहराई में था। ग्वाटेमाला में आए भूकंप से जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Notable quake, preliminary info: M 7.7 - southeast of the Loyalty Islands https://t.co/iW8IA5QnRm
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) May 19, 2023
तुर्किए में आए भूकंप ने मचाया था कहर
इस साल 6 फरवरी को तुर्किए में आए भूकंप ने कहर मचा दिया था। इस भूकंप का केंद्र गाजियांटेप था। इससे पहले की लोग संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का जोरदार झटका आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी। भूकंप के झटकौं का दौर नहीं रुका। इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा। एक के बाद एक आए भूकंप से तुर्किए में 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
Posted By: Kushagra Valuskar
- # earthquake
- # earthquake in pacific
- # tsunami
- # pacific earthquake
- # Vanuatu
- # प्रशांत महासगर
- # प्रशांत महासागर भूकंप