FBI searches US President's house: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर की फिर से तलाशी ली जा रही है। राष्ट्रपति के वकील के मुताबिक FBI की टीम ने डेलावेयर में स्थित राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हाउस में तलाशी अभियान शुरु किया है। ये मामला उस जांच से जुड़ा है, जिसमें बाइडेन से जुड़े अन्य स्थानों पर क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए थे। उन्हीं गोपनीय दस्तावेजों की खोज के लिए ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वकील बॉब बाउर ने कहा कि राष्ट्रपति इस सर्च में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
गोपनीय दस्तावेजों की तलाश
आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस वॉशिंगटन डीसी में एक निजी कार्यालय में गोपनीय दस्तावेजों की खोज की जांच कर रहा है। पिछले महीने व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास और उनके निजी कार्यालय से कुछ और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। वॉशिंगटन में बाइडन के निजी कार्यालय से बरामद ये दस्तावेज 2009 से 2016 के बीच के हैं, जब वह उपराष्ट्रपति थे।
घर में मिले सरकारी रिकॉर्ड
नवंबर 2022 में पेन बाइडन सेंटर में सरकारी दस्तावेज मिलने के बाद बाइडन के विलमिंगटन और रेहोबोथ बीच, डेलावेयर, आवासों की तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि ये वो स्थान हैं, जहां 2017 में सत्ता हस्तांतरण के समय उपराष्ट्रपति कार्यालय से फाइल भेजी गई होंगी। बाइडेन ने इस पर कहा था कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि कुछ वर्गीकृत दस्तावेज एक निजी कार्यालय में पाए गए थे। वह इस बात से अनजान हैं कि उन कागजात में क्या है।
Posted By: Shailendra Kumar