Imran Khan News Update: पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरान खान (Imran Khan) को अपने खिलाफ दायर एक केस में मंगलवार को कोर्ट में पेश होना है। पेशी से पहले इमरान खान ने इस बात की 80 फीसदी आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust Case) मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को इमरान खान की पेशी होना है। पिछले दिनों इसी हाई कोर्ट के बाहर से इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी। अभी इमरान खान 2 जून तक जमानत पर हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के मुताबिक, सत्ताधारी गठबंधन 2019 के आम चुनावों में मिली हार के बाद से हरा हुआ है। यही कारण है उन्हें और उनकी पार्टी (PTI) को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'मंगलवार को मैं जमानत के लिए इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा हूं और 80 प्रतिशत आशंका है कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा। मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं सहित 10,000 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
अल कादिर ट्रस्ट केस: क्या है मामला
इमरान खान ने नेशनल अकांउटिबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) को सूचना दी है कि वे अल कादिर ट्रस्ट केस की जांच में अगले हफ्ते शामिल हो सकते हैं।उन्होंने कहा है कि वह मंगलवार को 11 बजे सुबह इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने एनएबी से आग्रह किया है कि वह भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था के काल अप नोटिस के जवाब में जांच में शामिल होने के लिए समय की पुष्टि करें।
खान दो जून तक के लिए जमानत पर हैं। उन पर अल कादिर विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए पंजाब प्रांत के मौजा बकराला में 458 कनाल से अधिक भूमि के रूप में अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया गया है।
Posted By: Arvind Dubey
- # Imran Khan News Update
- # Imran Khan
- # Imran Khan News
- # Imran Khan arrest
- # Imran Khan Pakistan
- # Pakistan News