Kabul University Under Attack LIVE Updates: अफगानिस्तान के काबुल में काबुल यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमला हुआ है। अफगानिस्तान सरकार ने इसकी पुष्ट की है। खबर लिखे जाने तक धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही थी। सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। होम मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारीख अरीन के मुताबिक, अभी हमलावरों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। हमलावर एक है या अधिक, यह भी साफ नहीं है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हताहतों के बारे में भी अभी जानकारी नहीं है। इससे पहले 2018 में काबुल की ही पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के पास हुए एक विस्फोट में चौदह लोगों की जान चली गई थी और 17 अन्य घायल हो गए थे। तब अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों के खिलाफ फतवा जारी हुई था। उसी के विरोध में इस हमले को अंजाम दिया गया था। घटना के समय 2,000 धार्मिक विद्वानों या मौलवियों का एक समूह विश्वविद्यालय में इकट्ठा था।
Video: Sporadic gunfight is still heard from #Kabul University where a group of gunmen have entered. #Afghanistan pic.twitter.com/mHD7X8N0zu
— TOLOnews (@TOLOnews) November 2, 2020
(वीडियो साभार TOLOnews)
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे