नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने विश्वास मत हासिल किया। उपस्थित 262 में से 172 ने समर्थन में, 89 ने विरोध में और 1 ने मतदान में भाग नहीं लिया।
रामसहाय ने नेपाल के उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ, धनखड़ ने दी बधाई
वरिष्ठ मधेसी नेता रामसहाय यादव ने सोमवार को नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। चुनाव में उन्होंने सीपीएन-यूएमएल के प्रत्याशी को पराजित किया था। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने नेपाली समकक्ष को बधाई दी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने की आशा व्यक्त की।रामसहाय जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पार्टी की प्रत्याशी आस्था लक्ष्मी शाक्य को पराजित किया। 17 मार्च को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कराए गए थे। रामसहाय हिमालयी राष्ट्र के तीसरे उपराष्ट्रपति हैं। इसके साथ ही इस पद पर पहुंचने वाले भारत की सीमा से सटे मधेस क्षेत्र के पहले निवासी हैं। राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Posted By: Navodit Saktawat
- # Pushpa Kamal Dahal
- # Pushpa Kamal Dahal News
- # Nepal's PM Pushpa Kamal Dahal
- # Pushpa Kamal Dahal vote of confidence