New Year 2021 celebration LIVE। भारत में जहां नए साल का आगाज होने में अभी कुछ घंटे शेष हैं, वहीं न्यूजीलैंड में नए साल की शुरुआत शानदार स्वागत के साथ हो चुकी है। गौरतलब है दुनिया में नया साल 2021 नई उम्मीदों के साथ आ रहा है। बीता साल 2020 कई सबक देकर गया है, उनसे सीख लेते हुए साल 2021 में आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। भारत में भले ही नया साल अब से कुछ देर बाद रात को 12 बजे शुरू होगा, लेकिन हर वर्ष की तरह दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड में नए साल के शुरू होने का जश्न शुरू हो चुका है।
New Zealand celebrates the New Year with a fireworks show https://t.co/DlxaBuRHLm
— Reuters (@Reuters) December 31, 2020
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे