Pakistan Update: पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान को फिर से गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज कर दी है। पंजाब की अंतरिम सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान के घर में 30 से 40 आतंकी छुपे हुए हैं। सरकार ने अल्टीमेटम देते हुए आदेश दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, अपने लाहौर स्थित जमान पार्क वाले घर में छिपे 30-40 आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दें। इसके लिए उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है। पंजाब सरकार के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी। मीर ने कहा कि पीटीआई अगर इन आतंकियों को हैंडओवर नहीं करेगी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

टकराव की आशंका

पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा है कि जियो-फेंसिंग के जरिए तकनीकी और खुफिया जानकारी भी मिली थी कि आतंकवादी इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास पर शरण मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस पर हमला किया था। आमिर मीर ने आगे कहा है कि नौ मई को लाहौर कोर कमांडर हाउस पर हमला करने वाले आरोपी जमान पार्क में पीटीआई नेतृत्व के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि हमले के संचालक उपद्रवियों के संपर्क में थे और उन्हें निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले में शामिल 'आतंकवादियों' के खिलाफ सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जाएगा।

पुलिस ने घेरा घर

इमरान के घर को भी पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। पाक रेंजर्स ने इमरान खान के घर के आसपास घेराबंदी शुरू कर दी है। दूूसरी ओर पंजाब सरकार के आदेश के बाद पीटीआई के समर्थक भी जमान शाह पार्क पहुंचने लगे हैं। ऐसे में फिर से टकराव और हिंसा की आशंका बनने लगी है। इमरान जहां जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान सरकार उन्हें फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजने की फिराक में है।

Posted By: Shailendra Kumar