Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में रविवार को एक पुलिस चौकी के पास बड़ा बम विस्फोट हुआ। बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे ईधी कार्यकर्ता जीशान अहमद ने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।

TTP ने ली जिम्मेदारी

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TPP) ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसमें कहा गया है कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था। घटना के बाद के कई फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। बता दें कि TPP ने लगातार सुरक्षा बलों पर हमला जारी रखा है और ऐसे हमले तेज करने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान के अफगान बहुल इलाकों में पुलिसकर्मियों में काफी रोष है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं।

इससे पहले पेशावर में हुआ था धमाका

कुछ ही दिन पहले पेशावर के पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए. इसके अलावा 220 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद को भी उड़ा लिया था। धमाके के शिकार लोगों में से 90 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी थे, जिनमें से 300 से 400 के बीच परिसर की मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे।

Posted By: Shailendra Kumar

  • Font Size
  • Close