Pakistan News: पाकिस्तान में आर्थिक अस्थिरता के बीच सियासी घमासान जारी है। ताजा खबर रावलपिंडी से है। यहां पूर्व मंत्री और इमरान खान के करीबी शेख रशीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, Sheikh Rashid Ahmad को मर्रे एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया। दावा किया गया है कि जिस समय उनकी गिरफ्तारी हुई, उस समय वे नशे की हालत में थे। उनकी कार से शराब की बोतल और हथियार भी मिला है।
पाकिस्तान में क्यों हुई Sheikh Rashid Ahmad की गिरफ्तारी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह पुलिस ने यह कार्रवाई की। पूर्व मंत्री को आबपारा पुलिस थाने में उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पर पुलिस ने तलब किया था।
दरअसल, शेख रशीद ने दावा किया था कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे थे। इस बयान के बाद उनके खिलाफ केस हुआ था।
शेख रशीद की ओर से उनके प्रवक्ता ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि लगभग 12.30 बजे शेख रशीद अहमद को पंजाब प्रांत में उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। इस्लामाबाद पुलिस के लगभग 300-400 लोग मंत्री के घर में घुस गए, इसकी खिड़कियां तोड़ दीं, उन्हें पीटा और मारपीट की।'
पाकिस्तान में आगे क्या होगा
गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान भारी हंगामा हो सकता है। शेख रशीद के प्रवक्ता ने पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) कार्यकर्ताओं से सुबह बजे अदालत पहुंचने की अपील की है।
बयानबाजी के लिए चर्चा में रहते थे शेख रशीद
पाकिस्तान सरकार में मंत्री रहते शेख रशीद अपनी अजीब बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते थे। खासतौर पर भारत के खिलाफ उन्होंने कई बार जहर उगला है। शेख रशीद ने एक बार कहा था, पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा।
راشد شفیق کا تھانہ آبپارہ کے باہر بیان #ReleaserSheikhRasheed pic.twitter.com/v8SvlzZwRJ
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) February 1, 2023
इमरान खान सरकार में रेल मंत्री रहते उन्होंने कहा था, पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं।
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) February 1, 2023
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close