Pakistan Politics: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के लिए इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब ताजा खबर यह है कि उन्हें को नो-फ्लाई सूची में जोड़ा गया है। यह खबर पाकिस्तान मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। हालांकि, इमरान खान के नो फ्लाई लिस्ट में शामिल होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन की खबर के मुताबिक एक दिन पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि सरकार 9 मई को हुई घटनाओं को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।
इस्लामाबाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, "अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन एक समीक्षा निश्चित रूप से चल रही है।
इससे पहले, डॉन ने खबर दी थी कि पुलिस विभाग ने प्रोविजनल नेशनल आइडेंटिफिकेशन लिस्ट (पीएनआईएल) में शामिल करने के लिए प्रांतीय असेंबली के तीन पूर्व सदस्यों सहित 245 पीटीआई कार्यकर्ताओं के नाम संघीय सरकार को भेजे थे, ताकि उन्हें देश छोड़ने से रोका जा सके।
Former Pakistan PM Imran Khan added to no-fly list: Pak Media
Read @ANI Story | https://t.co/3SCKwq3ESo#Pakistan #ImranKhan #NoFly #PTI pic.twitter.com/PJkQH03hSi
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2023
Posted By: Navodit Saktawat
- # Pakistan Politics
- # Imran Khan News
- # Pakistan
- # Politics
- # PTI
- # Pakistan Tehreek-e-Insaf party
- # Fawad Chaudhry
- # resigned from the party
- # Imran Khan