कहने की जरूरत नहीं है कि लोग अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद काम करने से नफरत करते हैं। लेकिन कुछ मामलो में समय की परवाह किए बिना सौंपे गए काम को पूरा करना जरूरी है। खासकर जब इसमें लोगों की सुरक्षा शामिल हो। हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) में एक पायलट (Pilot) ने यात्रा पूरी करने इनकार कर दिया, क्योंकि विमान की आपात लैंडिंग के बाद उसकी शिफ्ट खत्म हो गई थी।
खराब मौसम से प्लेन की आपात लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) के एक प्लेन ने रविवार को इस्लामाबाद के लिए सऊदी अरब के रियाद से उड़ान भरी। पीके-9754 विमान को खराब मौसम के कारण दम्मम में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। जब फिर से उड़ान भरने का समय आया, तो पायलट ने यह कहते हुए विमान उड़ाने से इनकार कर दिया कि उसकी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया है।
यात्रियों ने प्लेन से उतरने से किया इनकार
जब यात्रियों ने खबर सुनी तो वे भड़क गए। विरोध में प्लेन से नीचे उतरने से मना कर दिया। जब स्थिति हाथ से बाहर होने लगी। तब अधिकारियों को हवाई अड्डे पर सुरक्षा बुलानी पड़ी। एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए होटल की व्यवस्था की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान की सुरक्षा के लिए पायलटों का उचित आराम करना जरूरी है। फ्लाइट की सुरक्षा के संबंध में ये नियम बनाए गए हैं।
पीआईए ने सर्विस का किया विस्तार
बता दें दो महीने पहले पीआईए ने अपनी सर्विस का विस्तार सऊदी अरब तक किया। पिछले माह ब्रिटिश एयरवेज की एक प्लेन में यात्री करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे। जानकारी मिली थी कि पायलट कोरोना संक्रमित है, लेकिन बाद में सूचना गलत निकली।
Posted By: Navodit Saktawat
- # pakistani pilot
- # pia
- # pilot
- # pilot refused to work
- # pilo refused to fly plane
- # pakistan international airlines
- # world news
- # पाकिस्तान
- # पायलट
- # पाकिस्तानी पायलट
- # naidunia
- # top story
- # google samachar